Sep 10, 2025, 07:30 AM IST
ये 7 मशरूम हैं सांप के ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक
Support User
कुछ मशरूम इतने ज़हरीले होते हैं कि साँप के ज़हर से भी कई गुना खतरनाक साबित हो सकते हैं। इन्हें खाने से मिनटों या घंटों में मौत तक हो सकती है
Death Cap दुनिया का सबसे ज़हरीला मशरूम, जिसमें मौजूद अमाटॉक्सिन्स थोड़ी सी मात्रा में ही लीवर और किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा कर जान ले सकते हैं
Destroying Angel यह सफेद रंग का खतरनाक मशरूम है, जो खाने लायक मशरूम जैसा दिखता है लेकिन इसमें ज़हर होता है
Conocybe filaris खाने लायक मशरूम जैसा दिखने वाला यह ज़हरीला मशरूम थोड़ी सी मात्रा में ही लीवर और किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है
Galerina marginata लकड़ी पर उगने वाला ज़हरीला मशरूम, जो लीवर को नुकसान पहुंचाता है और अक्सर पहचान में धोखा देता है
Cortinarius rubellus इनमें मौजूद ओरेल्लानिन ज़हर धीरे-धीरे किडनी को नुकसान पहुंचाता है
Deadly Dapperling साधारण दिखने वाला यह मशरूम ज़हरीला अमाटॉक्सिन लिए होता है और गलती से खा लेने पर जानलेवा हो सकता है