Oct 6, 2025, 06:54 AM IST
दुनिया का सबसे बड़ा साँप: अमेज़न का ताक़तवर ग्रीन एनाकोंडा
Support User
दुनिया का सबसे बड़ा साँप ग्रीन एनाकोंडा है
यह साँप दक्षिण अमेरिका के अमेज़न जंगल और उसके आसपास के कीचड़ वाले और पानी वाले इलाकों में पाया जाता है
इसकी लंबाई करीब 20 से 30 फीट तक होती है और इसका वज़न 250 किलो या उससे भी ज़्यादा हाेता है
यह साँप ज़हरीला नहीं होता, लेकिन यह अपने शिकार को अपने शरीर से लपेटकर और कसकर मारता है
यह मछलियों, छोटे मगरमच्छों, हिरन और दूसरे जानवरों को खा सकता है
ग्रीन एनाकोंडा ज़्यादातर नदियों, झीलों और दलदली जगहों में रहता है
यह साँप बहुत ताकतवर और भारी होता है इसलिए इसे दुनिया का सबसे बड़ा साँप माना जाता है