Oct 4, 2025, 09:32 AM IST

दुनिया का पहला मोबाइल फोन आया 1984 में – जानिए इसकी खास बातें 

Support User

आज के समय में फोन हर जगह इस्तेमाल हो रहा है

आज के दौर में मोबाइल के बिना जीवन सोचना भी मुश्किल है

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला फोन कौन सा था और इसकी कीमत कितनी थी

दुनिया का पहला वाणिज्यिक मोबाइल फोन Motorola DynaTAC 8000X 1984 में अमेरिकी बाजार में आया।

 यह भारी और बड़ा था, बैटरी केवल 30 मिनट तक कॉल के लिए चलती थी, और चार्ज होने में 10 घंटे लगते थे।

इसकी कीमत उस समय लगभग $3,995 थी।

यह फोन सिर्फ कॉल करने और रिसीव करने तक सीमित था,

 लेकिन इसने मोबाइल तकनीक में क्रांति ला दी और भविष्य के स्मार्टफोन के लिए रास्ता तैयार किया।