Sep 5, 2025, 12:38 PM IST
सितंबर में जम्मू-कश्मीर का मौसम सुहाना और ठंडक भरा होता है
Support User
जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है
सितंबर में जम्मू-कश्मीर का मौसम बहुत ही खुशनुमा और सुहाना रहता है
इस समय गर्मी कम हो जाती है और ठंडी हवाओं के साथ हल्की सर्दी का अहसास होने लगता है
यहाँ कई जगहें हैं जो हर मौसम में सैलानियों को आकर्षित करती हैं
आए जनता है जम्मू-कश्मीर घूमने की प्रमुख जगहें
श्रीनगर डल झील, शिकारा राइड और मुगल गार्डन के लिए प्रसिद्ध है
गुलमर्ग बर्फ़ से ढकी पहाड़ियाँ, स्कीइंग और गोंडोला राइड का मज़ा
पहलगाम पहाड़ी वादियाँ, लिद्दर नदी और एडवेंचर एक्टिविटीज़ के लिए मशहूर है
सोनमर्ग फूलों की घाटी और ग्लेशियरों का मनमोहक नजारा है
कटरा माँ वैष्णो देवी के मंदिर के दर्शन के लिए मुख्य स्थल