Oct 14, 2025, 06:57 AM IST

धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की परंपरा: घर में आती है लक्ष्मी और समृद्धि

Support User

धनतेरस को दुर्गा जी और धन की देवी लक्ष्मी से जोड़ा जाता है

माना जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी, जो धन, समृद्धि और खुशहाली की देवी हैं पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं

आइए जानते है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ क्यों माना जाता है

धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है क्योंकि इसे धन और समृद्धि लाने वाला प्रतीक माना जाता है

 माना जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में पैसे और संपत्ति बढ़ती है बुरी ऊर्जा दूर होती है

 घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है

साथ ही, इसे हमेशा सही तरीके से रखना चाहिए

 उल्टा न रखें और दरवाजे की तरफ सही दिशा में रखें, ताकि धन और खुशहाली का आगमन हो