Oct 9, 2025, 07:34 AM IST
धनतेरस की कहानी: कैसे शुरू हुई यह परंपरा
Support User
धनतेरस धन, स्वास्थ्य और खुशहाली का त्योहार है, जिस दिन दीपक जलाकर देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है
पर क्या आप जानते है कैसे शुरू हुई थी यह परंपरा
राजा हिमा और सर्पदंश राजा हिमा के बेटे को सर्प काटने वाला था बहू ने सोना, चांदी और दीपक रखे दीपों की रोशनी देखकर सर्प चला गया और बेटे की जान बच गई
भगवान धनवंतरि धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि अमृत कलश के साथ आए उन्हें स्वास्थ्य और लंबी उम्र का देवता माना जाता है
लक्ष्मी जी का आगमन देवी लक्ष्मी इस दिन समुद्र मंथन से प्रकट हुईं घर में उनकी पूजा और दीपक जलाना खुशहाली लाता है
दीपदान की परंपरा धनतेरस पर दीपक जलाना यमराज को समर्पित किया जाता है यह बुराई से बचाने और सकारात्मक ऊर्जा लाने का तरीका है
आज का महत्व आज भी लोग घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाते हैं यह अंधेरे पर प्रकाश और घर में खुशहाली का प्रतीक है