Sep 13, 2025, 07:41 AM IST

आसमान है खामोश, ज़मीन है प्यासी: वह गांव जहां बूंदें नहीं गिरतीं

Support User

क्या आपने कभी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहाँ बारिश कभी नहीं होती

शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ये सच है

दुनिया में कुछ ऐसे गाँव और क्षेत्र हैं जहाँ बरसात का नामोनिशान नहीं होता

चलिए चलते हैं उस जगह की ओर, जहाँ कभी बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी

अल-हुतैब  यमन की राजधानी सना के पश्चिम में स्थित एक पहाड़ी गांव है

अल-हुतैब गांव में बारिश कभी नहीं होती क्योंकि बादल नीचे बनते हैं सुबह ठंड होती है और दिन में गर्मी रहती है

गांव के घर पहाड़ों पर बने हैं और यहाँ का नजारा बहुत खूबसूरत होता है, जो लोगों को पसंद आता है