Jul 11, 2025, 01:23 PM IST
भारत का इकलौता जिला जो 4 राज्यों से घिरा है – सोनभद्र
Support User
भारत का भूगोल जितना खूबसूरत है, उतना ही अनोखा भी
यह जिला है उत्तर प्रदेश का सोनभद्र, जो मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से सीमाएं साझा करता है
सोनभद्र विंध्य और कैमूर पहाड़ियों के बीच स्थित है खनिजों से भरपूर यह जिला, यूपी का दूसरा सबसे बड़ा ज़िला है
सोनभद्र का नाम सोन नदी से पड़ा यहां सोन, रिहंद, कनहर, पांगन जैसी कई नदियां बहती हैं
सोनभद्र पहले मिर्जापुर का हिस्सा था 1989 में अलग होकर नया जिला बना, जो औद्योगिक दृष्टि से बेहद खास है
सोनभद्र में देश के सबसे अधिक पावर प्लांट स्थित हैं इसी कारण इसे 'एनर्जी कैपिटल ऑफ इंडिया' भी कहा जाता है
चार राज्यों की सीमाएं मध्य प्रदेश-सिंगरौली झारखंड-गढ़वा बिहार-कैमूर,रोहतास छत्तीसगढ-बलरामपुर
प्राकृतिक सौंदर्य और खनिज संपदा से भरपूर सोनभद्र को पंडित नेहरू ने दिया था नाम-स्विट्ज़रलैंड ऑफ इंडिया