Sep 25, 2025, 01:12 PM IST
नवग्रह होंगे प्रसन्न अगर नवरात्रि में इस तरह किया जाएगा कन्या पूजन
Support User
नवरात्रि के समय मे कन्या पूजन बहुत खास माना जाता है ऐसा माना जाता है कि इससे न सिर्फ माता दुर्गा खुश होती हैं बल्कि हमारे नवग्रहों को भी आनंद मिलता है
जब ग्रह खुश होते हैं तो ज़िंदगी में परेशानियां कम होती हैं और खुशहाली आती है
नवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर साफ-सुथरे जगह पर कन्याओं का पूजन करना चाहिए
कन्याओं को पानी, फल, मिठाई या अच्छा खाना खिलाना बहुत शुभ होता है
पूजन के दौरान नवग्रहों के मंत्र पढ़ने से भी ग्रह प्रसन्न होते हैं गरीब कन्याओं को वस्त्र या दान देना भी ग्रह दोष दूर करता है
नवरात्रि में व्रत रखकर और पूजा करके हम अपने जीवन में सुख, शांति और तरक्की ला सकते हैं
इसलिए नवरात्रि में सही तरीके से कन्या पूजन करने से नवग्रह खुश होते हैं और जीवन में अच्छे बदलाव आते हैं