Oct 8, 2025, 05:39 AM IST
भारत नहीं, इंडोनेशिया में है सबसे साफ हिंदू गांव
Support User
क्या आपने कभी सुना है इस खास गांव के बारे में? नहीं सुना? तो आइए जानते हैं
भारत में नहीं, बल्कि इंडोनेशिया में है दुनिया का सबसे साफ हिंदू गांव पेंगलिपुरन
यह गांव बाली के बांग्ली जिले में है यहां की सड़कें, घर और बगीचे सब बहुत साफ और सुंदर हैं
यहां कोई कचरा नहीं फेंकता और न धूम्रपान और शराब भी यहां पूरी तरह बैन हैं
गांव की महिलाएं हर महीने सफाई करती हैं कचरे को अलग करती हैं और उससे खाद बनाती हैं
इस गांव के सारे लोग हिंदू हैं हर घर में छोटा-सा मंदिर बना होता है
कैसे जाएं यहां? पेंगलिपुरन गांव देनपसार से 45 किमी दूर है। आप यहां कार या ऑनलाइन टैक्सी से जा सकते हैं
यह गांव रोज सुबह से शाम तक खुला रहता है। घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से अक्टूबर तक है