Nov 7, 2025, 12:00 PM IST
लद्दाख में सेना का नया साथी — दो कूबड़ वाले ऊंट
Support User
भारतीय सेना अब नई तकनीक के साथ पारंपरिक तरीकों को भी अपना रही है
लद्दाख में सेना दो कूबड़ वाले ऊंटों की मदद से निगरानी करेगी।
इन ऊंटों को “बैक्ट्रियन कैमल” कहा जाता है, जो ऊंचे और ठंडे इलाकों में चलने में सक्षम हैं।
सेना इन ऊंटों का इस्तेमाल पेट्रोलिंग और निगरानी दोनों के लिए करेगी।
साथ ही ये ऊंट ईंधन और अन्य जरूरी सामान भी पहुंचाएंगे।
हर ऊंट 200 किलो तक का वजन आसानी से उठा सकता है।
14,000 फीट ऊंचाई वाले इलाकों में ये ऊंट सेना के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।
कठिन और बर्फीले इलाकों में ऊंटों की चाल सेना की मदद करेगी।
लद्दाख के मौसम में ये ऊंट आसानी से ढल जाते हैं फिलहाल इन ऊंटों की संख्या कम है, लेकिन सेना इन्हें बढ़ाने की योजना बना रही है
इन ‘रेगिस्तानी योद्धाओं’ से अब सीमा पर निगरानी और मजबूत होगी