Dec 2, 2025, 12:23 PM IST

भारत के 5 सबसे सुरक्षित शहर – नए डेटा के आधार पर

Support User

नए सुरक्षा सूचकांक और NCRB डेटा के आधार पर भारत के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची तैयार की गई है

पुणे – कम अपराध दर, बेहतर नाइटलाइफ सुरक्षा और टेक हब होने से सुरक्षित शहरों में शीर्ष पर

चेन्नई – महिलाओं और सीनियर सिटीजन के सुरक्षा मामलों में लगातार बेहतर प्रदर्शन

कोलकाता – मेट्रो शहरों में सबसे कम गंभीर अपराध दर, पुलिस रिस्पॉन्स भी तेज

अहमदाबाद – बेहतर ट्रैफिक मॉनिटरिंग, CCTV नेटवर्क और कम हिंसक अपराध मामलों के कारण सुरक्षित माना जाता है

बेंगलुरु – टेक सिटी में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी सिस्टम मजबूत, नाइट वर्कर्स के लिए भी सुरक्षित

इन शहरों में सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट और निगरानी बढ़ने से अपराध दर में गिरावट आई है

महिलाओं की सुरक्षा—इन 5 शहरों में बेहतर पुलिस पेट्रोलिंग और हेल्पलाइन सिस्टम के कारण मजबूत है

डिजिटल सुरक्षा—इन शहरों में साइबर क्राइम कंट्रोल यूनिट तेजी से सक्रिय हो रही है।

बेहतर पुलिसिंग, निगरानी और नागरिक जागरूकता ने इन शहरों को सुरक्षित रहने और काम करने के लिए टॉप चॉइस बनाया है