Nov 3, 2025, 11:36 AM IST
दुबई में सड़क पर थूकने की भारी सज़ा
Support User
भारत में जहां लोग सड़कों पर थूकना आम बात समझते हैं,वहीं दुबई में ऐसा करने से पहले लोग 100 बार सोचते हैं
दुबई सरकार ने सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर कड़े नियम बनाए हैं
सड़क या सार्वजनिक जगह पर थूकने पर भारी जुर्माना लगाया जाता है
दुबई में सड़क पर थूकने पर 1000 दिरहम का जुर्माना लगता है
भारतीय मुद्रा में यह जुर्माना करीब ₹24,000 होता है
सिर्फ थूकना ही नहीं, पान–गुटखा चबाकर थूकने पर भी यही सज़ा है
सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाना भी बड़ा अपराध माना जाता है
कूड़ा फेंकने या बिना अनुमति पोस्टर लगाने पर भी भारी जुर्माना लगता है
यह नियम लोगों में स्वच्छता और अनुशासन की भावना बढ़ाने के लिए है
दुबई का कहना है—सज़ा डर दिखाने के लिए नहीं,बल्कि नागरिकों को जिम्मेदार बनाने के लिए लागू की गई है