Jul 9, 2025, 06:40 AM IST
शुभमन गिल अब सिर्फ बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि भारत के टेस्ट क्रिकेट के भविष्य हैं। उनके आत्मविश्वास और परिपक्वता ने टीम को नई दिशा दी है
Support User
2025 में गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। उन्होंने मैदान पर आक्रामक रणनीति और शांत नेतृत्व से सबको प्रभावित किया
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने 269 और 161 रनों की पारी खेली। यह प्रदर्शन भारत की 89 साल में पहली जीत दिलाने वाला बना
गिल एक टेस्ट में 430 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने इससे पहले यह कारनामा किसी ने नहीं किया था
उन्होंने सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और डॉन ब्रैडमैन जैसी निरंतरता दिखाई
ब्रिटिश पत्रकार द्वारा तंज कसने पर गिल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – “You’re my favourite journalist” जवाब में आत्मविश्वास झलका
गुजरात टाइटंस के लिए गिल ने IPL में लगातार रन बनाए और वनडे में भी शतक की झड़ी लगाई
गिल का अनुशासन, फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण युवाओं के लिए आदर्श बन चुका है
शुभमन गिल अब सिर्फ ‘प्रिंस’ नहीं-क्रिकेट पंडितों की नजर में वह भारत के ‘किंग’ बनने की राह पर हैं।