Oct 6, 2025, 07:14 AM IST
1950 का रुपया: तब की कीमत, आज का मूल्य
Support User
1950 में भारतीय रुपये की कीमत और उसकी ताक़त आज की तुलना में बहुत ज़्यादा थी
उस दौर में 1 रुपये से ही काफी सामान खरीदा जा सकता था
जैसे कि 3 से 4 किलो गेहूँ, 2 से 3 किलो चावल या एक पूरा समय का भोजन
परिवहन भी बेहद सस्ता था, जहाँ बस या ट्रेन का किराया कुछ ही आना (1 रुपया = 16 आना) में हो जाता था
उस समय सोने की कीमत भी बहुत कम थी, लगभग 100 रुपये में एक तोला सोना मिल जाता था
अगर हम इसे आज की मुद्रा से तुलना करें तो 1950 का 1 रुपया
2025 में लगभग 80 से 100 रुपये के बराबर ताक़त रखता था
यानी उस जमाने में रुपये की क्रय शक्ति आज की तुलना में कहीं अधिक थी