Nov 5, 2025, 10:07 AM IST
"वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह" – सिख धर्म का पवित्र अभिवादन
Support User
यह वाक्य दो भागों से बना है – "वाहेगुरु जी का खालसा" और "वाहेगुरु जी की फतेह"
"वाहेगुरु" का अर्थ है – अद्भुत ईश्वर, जो सर्वशक्तिमान और सर्वव्यापी है
"खालसा" का अर्थ है – शुद्ध आत्मा, जो केवल ईश्वर की सेवा में समर्पित है
"वाहेगुरु जी का खालसा" का मतलब है – खालसा ईश्वर का है
"वाहेगुरु जी की फतेह" का अर्थ है – विजय केवल ईश्वर की होती है
यह वाक्य अहंकार छोड़कर विनम्रता और भक्ति सिखाता है
सिख एक-दूसरे का अभिवादन इसी पवित्र वाक्य से करते हैं
यह प्रेम, साहस और एकता का प्रतीक है
"वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह" – ईश्वर भक्ति और मानवता की पहचान