Sep 16, 2025, 06:17 AM IST

एक त्योहार, कई रंग: देखिए भारत में नवरात्रि के अनोखे अंदाज़

Support User

नवरात्रि भारत का एक ऐसा त्योहार है जो देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है 

हर क्षेत्र की अपनी संस्कृति, परंपरा और भक्ति का अंदाज़ होता है 

आइए जानते हैं कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में नवरात्रि की पूजा कैसे की जाती है

महाराष्ट्र में नवरात्रि पूरे 9 दिन तक मनाई जाती  है  नवरात्रि की शुरुआत घरों में घटस्थापना से होती है, महिलाएं हल्दी-कुमकुम करती हैं 

  नेपाल में नवरात्रि को दशैं कहा जाता है जिसमें देवी दुर्गा की पूजा के साथ टिका और जमरा लगाया जाता है

अमेरिका में भारतीय समुदाय नवरात्रि में गरबा नाइट्स और पूजा का आयोजन करता है, जहां मंदिरों में साथ ही वर्चुअल पूजा भी होती है

कर्नाटक और तमिलनाडु में नवरात्रि 9 दिनों तक मनाई जाती है, जहां गोलू सजाकर भजन-कीर्तन और देवी पूजा होती है

असम में माँ कामाख्या के मंदिरों में नवरात्रि की खास पूजा और धार्मिक अनुष्ठान होते हैं

गुजरात में नवरात्रि की पूजा घट स्थापना से शुरू होकर मां अंबा के नौ रूपों की भक्ति और गरबा-डांडिया नृत्य के साथ पूरी होती है