Nov 3, 2025, 05:29 AM IST

नवंबर सफर: घूमें भारत के टॉप 6 टाइगर रिजर्व

Support User

यह नवंबर का महीना जंगल सफारी के लिए एकदम परफेक्ट समय है  

ठंडी हवाओं के बीच जंगलों की हरियाली और जंगली जानवरों की झलक देखने का मज़ा ही कुछ और है

 तो इन 6 टाइगर रिजर्व्स को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड)   भारत का सबसे पुराना टाइगर रिजर्व, जहां पहाड़, नदियां और घने जंगल सब कुछ है

रणथंभौर नेशनल पार्क (राजस्थान)   यहां किले और जंगल का अनोखा संगम देखने को मिलता है

कान्हा नेशनल पार्क (मध्य प्रदेश)   “जंगल बुक” की प्रेरणा यहीं से मिली थी, बाघों की सबसे ज्यादा संख्या यहीं है

बांधवगढ़ नेशनल पार्क (मध्य प्रदेश)   अपनी टाइगर साइटिंग्स के लिए मशहूर है

सुंदरबन नेशनल पार्क (पश्चिम बंगाल)   यहां रॉयल बंगाल टाइगर मैंग्रोव जंगलों में घूमते नजर आते हैं

ताड़ोबा नेशनल पार्क (महाराष्ट्र)   यह देश के सबसे पुराने और सुंदर टाइगर रिजर्व में से एक है

नवंबर में मौसम सुहावना रहता है और ज्यादातर रिजर्व खुले होते हैं इसलिए यह सफारी के लिए बेस्ट टाइम माना जाता है