Sep 19, 2025, 09:49 AM IST
नवरात्रि स्पेशल: ट्रेडिशनल आउटफिट्स और स्टाइलिश टिप्स से पाएं एकदम परफेक्ट लुक
Support User
नवरात्रि के 9 दिन रंग, उत्साह और गरबा की रातों से भरे होते हैं
हर लड़की और लड़का चाहता है कि इन खास दिनों में उनका लुक अलग और ट्रेंडी दिखे
पहले दिन के लिए लाल/गुलाबी रंग का हल्का लहंगा या अनारकली पहनें, झुमके और बिंदी के साथ लुक को ट्रेडिशनल टच दें
दूसरे दिन के लिए पीले रंग का फ्लोरल लहंगा या कॉटन साड़ी पहनें और लुक को फूलों वाली हेयर एक्सेसरीज़ से सजाएं
तीसरे दिन नारंगी/केसरिया रंग का मिरर वर्क लहंगा या एम्ब्रॉइडरी साड़ी पहनें और स्टेटमेंट नेकपीस से लुक को ग्लैमरस बनाएं
चौथे दिन हरे रंग का हल्का सिल्क या जॉर्जेट लहंगा पहनें और बड़ी झुमके व रंग-बिरंगी चूड़ियों से लुक को ट्रेडिशनल फील दें
पाँचवे दिन नीले रंग का हल्का प्रिंटेड लहंगा चोली या लाइट सिल्क साड़ी पहनें और ट्रेडिशनल टिका से लुक को रॉयल टच दें
छठे दिन गुलाबी या मुरझाए गुलाबी रंग का लहंगा या अनारकली सेट पहनें और फूलों वाले हेयर स्टाइल से लुक को फ्रेश और एथनिक बनाएं
सातवें दिन काले रंग का मिरर वर्क लहंगा या ब्लैक जॉर्जेट साड़ी पहनें और स्टेटमेंट आर्मबैंड व झुमकों से लुक को बोल्ड और स्टाइलिश बनाएं
आठवें दिन सफेद या ऑफ-व्हाइट रंग का हल्का कढ़ाई वाला लहंगा या साड़ी पहनें और मिनिमलिस्ट ज्वेलरी से एलीगेंट लुक पाएं
नौवें दिन पेस्टल या हल्के शिमरी रंग का फ्लोरल लहंगा या गोटा वर्क साड़ी पहनें और ट्रेडिशनल झुमके व बिंदी से लुक को ग्रेसफुल बनाएं