Sep 24, 2025, 06:34 AM IST
नवरात्रि का व्रत जेल में? देखिए काैसी हाेती है कैदियाें की फलाहारी थाली
Support User
नवरात्रि के पावन अवसर पर जेल के अंदर भी भक्ति और श्रद्धा का वातावरण रहता है
कैदियों को जेल के अंदर व्रत रखने पूजा-पाठ करने और त्योहार मनाने की अनुमति हाेती है
जेल प्रशासन उनकी धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखता है
व्रत रखने वाले कैदियों को व्रत ताेडने काे फल, साबूदाना, आलू और सेंधा नमक से बना खास खाना दिया जाता है
इससे उन्हें अपने धर्म से जुड़े रहने का मौका मिलता है
नवरात्रि के समय जेल के अंदर भक्ति और शांति का माहौल हाेता है
बाहर जैसें त्योहारों की खुशी, थोड़ी-बहुत जेल में भी नजर आती है, जो कैदियों को मानसिक सुकून देती है