Sep 24, 2025, 07:36 AM IST

Navratri 2025: ये हैं यूपी के 5 शक्तिपीठ, जानिए कहां हैं और क्या है मान्यता

Support User

आज नवरात्रि का तीसरा दिन है हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हुई है

यह पर्व मां दुर्गा की भक्ति और शक्ति की साधना का समय है

 इस मौके पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है

उत्तर प्रदेश में मां दुर्गा के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जिनमें से यह 5 प्रमुख शक्तिपीठ बहुत पूजनीय माने जाते हैं

माना जाता है कि यहां देवी सती के केश, चूड़ामणि और अन्य अंग गिरे थे

श्रीउमा शक्तिपीठ वृंदावन में भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित यह मंदिर ‘उमा देवी मंदिर’ के नाम से जाना जाता है

रामगिरि शक्तिपीठ चित्रकूट के रामगिरि स्थान पर स्थित यह शक्तिपीठ बहुत पवित्र है बाेला जाता है कि यहां सती का दायां वक्ष गिरा था

विशालाक्षी शक्तिपीठ वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के पास यह शक्तिपीठ बहुत प्रसिद्ध है कहा जाता है कि यहां माता सती की मणिकर्णिका गिरी थी

पंचसागर शक्तिपीठ इस शक्तिपीठ का सही स्थान पता नहीं है, लेकिन माना जाता है कि यहां माता की निचली दाढ़ गिरी थी

प्रयाग शक्तिपीठ प्रयागराज के संगम तट पर स्थित इस शक्तिपीठ में सती की हस्तांगुल (हाथ की उंगली) गिरी थी