Sep 25, 2025, 11:13 AM IST
नागिन 7 का धमाकेदार प्रोमो रिलीज,जानें इस बार नागलोक पर किसका होगा राज
Support User
पॉपुलर टीवी शो नागिन का सातवां भाग जल्द ही शुरू होने वाला है
हाल ही में इसका नया प्रोमो रिलीज हुआ हैं जिसने लाेगाें की उत्सुकता और बढ़ा दी है
इस बार की कहानी में बदला लेने वाली नागिन और रहस्यमय जंगल की झलक देखने काे मिलेगी
प्रोमो में दिखाया गया है कि महानागिन फिर से वापस आ रही है जो अपने दुश्मनों से बदला लेगी
दर्शक अब यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं कि इस बार महानागिन कौन होगी जो अपनी खास शक्तियों से बुराई से लड़ती नजर आएगी
इस प्रोमो का रहस्यमय और रोमांचक अंदाज इस सीजन को और भी धमाकेदार बनाएगा
जल्द ही नागिन 7 की कहानी और महानागिन का पता चलेगा जो टीवी पर नए ड्रामे और रोमांच लेकर आएगा
इसलिए सभी फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं