Jul 8, 2025, 08:08 AM IST
मेघालय की मावलिननोंग यह गांव न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का सबसे स्वच्छ गांव माना जाता है यहाँ की नैचुरल ब्यूटी और साफ-सफाई टूरिस्ट को आकर्षित करती है
Support User
ज़ीरो वैली (अरुणाचल प्रदेश) पूर्वोत्तर भारत का यह हरा-भरा क्षेत्र अब अंतरराष्ट्रीय संगीत फेस्टिवल्स और ट्रैकिंग लवर्स के लिए पॉपुलर हो चुका है
लोनार झील (महाराष्ट्र) यह झील एक उल्का के गिरने से बनी थी। इसका पानी अल्कलाइन और खारा दोनों है–वैज्ञानिक भी चकित हैं
धोलावीरा (गुजरात) UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल धोलावीरा, प्राचीन नगर नियोजन का अद्भुत उदाहरण है
फांगटोंग वाइल्डलाइफ सेंचुरी नगालैंड का यह क्षेत्र बायोडायवर्सिटी और वाइल्डलाइफ के लिए जाना जा रहा है यहाँ नज़र आती हैं कई दुर्लभ प्रजातियां
अज्ञात योग गांव – ऋषिकेश ऋषिकेश के आसपास ऐसे कई गांव हैं जहां विदेशी योग साधक महीनों बिताते हैं–शांति और ध्यान के लिए
स्पीति वैली (हिमाचल) – मिनी तिब्बत बर्फ से ढकी सड़कों और शांत मठों वाली यह घाटी अब एडवेंचर टूरिज़्म का हॉटस्पॉट बन चुकी है
गोकर्ण (कर्नाटक)–गोवा से भी सुकूनदेह जो लोग शांति और कम भीड़ वाले बीच चाहते हैं, उनके लिए गोकर्ण नया ड्रीम डेस्टिनेशन है
इंडिया का नया चेहरा 2025 में भारत का ट्रेंड है–Hidden और Eco-Friendly टूरिज़्म को बढ़ावा देना क्या आपने इन जगहों को देखा है?