Oct 6, 2025, 11:14 AM IST

Malti Chahar ने BB19 में दी धमाकेदार एंट्री

Support User

मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है और उनके आने से घर का माहौल बदल गया है

वह क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और एक मॉडल‑एक्ट्रेस हैं

 मालती ने कहा कि वह घर में किसी से डरती नहीं हैं क्योंकि उन्होंने बाहर से सभी कंटेस्टेंट्स का खेल पहले ही समझ लिया है उनका गेम प्लान बहुत साफ है

मालती बताती हैं कि कई लोग अपनी असली पहचान छुपा रहे हैं और झूठी बातें बना रहे हैं लेकिन उन्हें सबका तरीका पता है

 अब उनका मकसद घर में अपनी जगह बनाना और बाहर लोगों के दिलों में अपनी अच्छी छवि बनाना है

उन्होंने कहा कि अमाल मलिक उनके सबसे बड़े मुकाबले होंगे क्योंकि वे पहले से ही फैंस के बीच लोकप्रिय हैं 

यह मुकाबला बिग बॉस का एक रोमांचक हिस्सा होगा