Aug 22, 2025, 10:21 AM IST
चिपचिपे मौसम में भी स्किन को बनाएं ग्लोइंग! अपनाएं ये आसान टिप्स
Support User
मानसून में बढ़ती ह्यूमिडिटी के कारण स्किन पर पसीना, ऑयल और ब्रेकआउट जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।
लेकिन सही स्किनकेयर अपनाकर आप अपनी स्किन को इस मौसम में भी ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स।
हल्के जेल-बेस्ड फेसवॉश से दिन में दो बार चेहरा साफ करें।
रोजवॉटर या एलोवेरा टोनर से पोर्स को रखें क्लीन और टाइट।
ऑयल-फ्री मॉइश्चराइज़र लगाएं, ताकि स्किन रहे हाइड्रेटेड बिना चिपचिपाहट के।
मैट फिनिश सनस्क्रीन (SPF 30+) रोज लगाएं, चाहे धूप हो या बारिश।
पानी ज़्यादा पिएं, और फलों-सब्ज़ियों से भरपूर डाइट लें।
दिनभर की थकान को दूर करने और स्किन को रिपेयर होने का समय देने के लिए रोज़ाना 7-8 घंटे की गहरी नींद जरूर लें।
सही स्किनकेयर रूटीन अपनाकर आप मानसून में भी पा सकते हैं हेल्दी और नेचुरल ग्लो।