Sep 9, 2025, 05:16 AM IST
शांति और सुंदरता की तलाश? नैनीताल की ये झीलें जरूर देखें
Support User
नैनीताल उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल है जो अपनी खूबसूरत नैनी झील और हरे-भरे पहाड़ों के लिए जाना जाता है
आईए जानते हैं वे कौन-कौन सी जगहें हैं जहाँ आप नैनीताल में घूम सकते हैं
नैनी झील नैनीताल शहर के बीचों-बीच स्थित एक सुंदर आंख के आकार की झील है, जो यहाँ का मुख्य आकर्षण है
भीमताल झील नैनीताल के पास स्थित एक बड़ी और शांत झील है, जो अपने बीच में मौजूद छोटे टापू के लिए प्रसिद्ध है
सातताल नैनीताल के पास सात छोटी-छोटी झीलों का समूह है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर है
नौकुचियाताल नैनीताल के करीब एक गहरी और नौ कोनों वाली झील है, जो एडवेंचर एक्टिविटीज़ जैसे पैराग्लाइडिंग के लिए भी प्रसिद्ध है
खुर्पाताल नैनीताल के पास स्थित एक शांत और कम भीड़ वाली झील जो प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श जगह है