Sep 4, 2025, 07:29 AM IST
मसूरी से थोड़ी दूरी पर बसा लैंडौर घूमने लायक जगह
Support User
लैंडौर मसूरी के पास बसा हुआ एक बेहद खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है
यह उत्तराखंड के देहरादून ज़िले में स्थित है यह मसूरी से लगभग 5-6 किलोमीटर की दूरी पर है
यहाँ पर अंग्रेज़ों के समय की पुरानी कोठियाँ और भवन आज भी देखने को मिलते हैं
लाल टिब्बा लैंडौर का सबसे ऊँचा प्वाइंट है, जहाँ से हिमालय की बर्फीली चोटियों का अद्भुत नज़ारा दिखता है
चार दुकान लैंडौर का मशहूर ठिकाना जहाँ छोटी दुकानों पर चाय, मैगी और स्नैक्स के साथ सुकून भरे पल बिताए जाते हैं
सेंट पॉल चर्च लैंडौर का ऐतिहासिक चर्च है, जो शांति और वास्तुकला की खूबसूरती से भरपूर है
लैंडौर क्लॉक टावर यह अपनी पुरानी वास्तुकला और ऐतिहासिक घड़ी के लिए प्रसिद्ध है
सिस्टर्स बाज़ा लैंडौर का एक शांत और ऐतिहासिक बाजार है, जो स्थानीय बेकरी, हस्तशिल्प और ब्रिटिशकालीन आकर्षण के लिए जाना जाता है