Oct 31, 2025, 07:12 AM IST

  जानिए क्यों लगाया जाता है गाय-भैंस के कान में पीला टैग

Support User

यह एक यूनिक पहचान टैग है जो पशु के कान में लगाया जाता है जिस पर 12 अंकों की खास संख्या होती है

यह टैग मुख्य रूप से गाय, भैंस, बकरी, ऊँट, भेड़ जैसे पालतू पशुओं के कान में लगाया जाता है

ताकि हर पशु की पहचान, नस्ल, उम्र, सेहत और वैक्सीनेशन रिकॉर्ड डिजिटली दर्ज किया जा सके

नहीं, यह टैग सिर्फ एक नंबर नहीं — इससे पशु की पूरी जानकारी एक डिजिटल डेटाबेस से जुड़ी होती है

यह टैग एक तरह से पशु का आधार कार्ड है — जिससे उसकी पहचान और मेडिकल हिस्ट्री दोनों ट्रैक की जा सकती हैं

Department of Animal Husbandry and Dairying (DAHD) ने इस योजना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी

देशभर में कई करोड़ पशुओं को इस टैग से जोड़ने का लक्ष्य है ताकि पशुपालन क्षेत्र को डिजिटल रूप दिया जा सके

अब पशुओं की पहचान आसान, बीमारियों पर नियंत्रण मजबूत और हर पशु की अपनी डिजिटल पहचान — यानी पशु आधार