15 अगस्त को लाल किला जाने से पहले जान लें ये जरूरी सुरक्षा नियम

Support User

Aug 13, 2025, 09:45 AM IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला हर साल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आता है, लेकिन इस दिन सुरक्षा इंतज़ाम भी बेहद कड़े होते हैं। 

 दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आगंतुकों से अनुरोध करती हैं कि वे कुछ चीज़ें घर पर ही छोड़कर आएं, ताकि एंट्री में किसी तरह की परेशानी न हो।

 हथियार और खतरनाक सामान पर रोक पिस्तौल, चाकू, ब्लेड, कैंची, आतिशबाज़ी, पटाखे, माचिस और लाइटर जैसे सामान बिल्कुल प्रतिबंधित हैं।

खाने-पीने का सामान न लाएं पानी की बोतल, सॉफ्ट ड्रिंक, पैक्ड जूस या किसी भी तरह का घर का बना या पैक्ड खाना अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। 

बड़े बैग और सूटकेस बैन बैकपैक, ट्रैवल बैग, बड़े पर्स या सूटकेस अंदर ले जाने की मनाही है। केवल ज़रूरी और छोटे सामान ही अपने साथ रखें।

 कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मना ड्रोन, कैमरा ट्राइपॉड, सेल्फी स्टिक, रेडियो और वायरलेस डिवाइस जैसे उपकरण साथ लाने की इजाज़त नहीं है।

 अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं तंबाकू, सिगरेट, गुटखा, पोस्टर, बैनर और निजी झंडे भी साथ न लाएं।

इन नियमों का पालन करने से आपकी एंट्री आसान होगी और आप स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूरा आनंद ले सकेंगे।