Oct 1, 2025, 10:36 AM IST

जानिए उत्तर प्रदेश का वो इलाका जहाँ दशहरा मनाना है सख्त मना

Support User

जहा कल के दिन  पूरे भारत में दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा 

वही उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गगोल गांव में दशहरा पर मातम छाया रहता है

 यहां दशहरे के दिन न तो चूल्हा जलता है और न ही रावण दहन होता है

166 साल पहले, 1857 की क्रांति के समय, अंग्रेजों ने इसी दिन गांव के 9 लोगों को पीपल के पेड़ पर फांसी दी थी

यह दर्दनाक घटना आज भी गांव वालों के दिलों में ताजा है

उस पीपल का पेड़ अब भी वहां मौजूद है और इसे देखकर गांव वाले उस दिन की दर्दनाक यादों को याद करते हैं

इस वजह से गगोल गांव में दशहरा खुशी का पर्व नहीं, बल्कि शोक का दिन माना जाता है