Nov 1, 2025, 06:13 AM IST
खासी समाज: अनोखी शादी की परंपरा
Support User
मेघालय का खासी समाज अपनी अनोखी शादी की परंपराओं के लिए मशहूर है
यह भारत का एक मातृसत्तात्मक समाज है, जहां वंश मां के नाम से चलता है
शादी में लड़की के परिवार की भूमिका सबसे अहम होती है
लड़की के परिवार की अनुमति के बिना विवाह नहीं हो सकता
विवाह के बाद दूल्हा दुल्हन के घर में रहने आता है
यह परंपरा स्त्री के सम्मान और बराबरी का प्रतीक मानी जाती है
खासी शादी में पारंपरिक नृत्य, गीत और भोज का आयोजन होता है
दुल्हन को घर और संपत्ति की विरासत मिलती है
समाज में महिलाएं निर्णय लेने में प्रमुख भूमिका निभाती हैं
खासी समाज की ये परंपरा समानता और सांस्कृतिक गर्व की पहचान है