Sep 21, 2025, 07:09 AM IST
करणी माता मंदिर, बीकानेर: जहाँ 25,000 से ज्यादा चूहे हैं भक्त और उन्हें दिया जाता है प्रसाद!
Support User
राजस्थान के बीकानेर में स्थित करणी माता मंदिर अपनी अनोखी परंपरा के लिए मशहूर है, जहाँ चूहे पूजनीय माने जाते हैं
मंदिर परिसर में लगभग 25,000 से अधिक चूहे रहते हैं, जिन्हें श्रद्धालु भगवान के सेवक समझकर सम्मान देते हैं
यहां चूहों को खासतौर पर गुड़, दूध और अनाज से बना प्रसाद खिलाया जाता है, जिसे मंदिर के भक्त बड़ी श्रद्धा से लाते हैं
करणी माता एक वीरांगना साध्वी थीं, जिन्हें राजपूतों की संरक्षक देवी माना जाता है और उनका मंदिर बीकानेर में है
माना जाता है कि करणी माता के चूहे उनके परिवार के मृत आत्माओं का अवतार हैं, इसलिए इन्हें पूजा जाता है
मंदिर की दीवारें चूहों के गंदे होने के बावजूद भक्त इसे शुभ और पवित्र मानते हैं
मंदिर में चूहों को देखना और छूना भी शुभ माना जाता है, ऐसा विश्वास है कि इससे घर में समृद्धि आती है
हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक इस अद्भुत मंदिर को देखने और आशीर्वाद लेने आते हैं
यह मंदिर न केवल धार्मिक स्थल है बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और विश्वासों का अनोखा उदाहरण भी है