Nov 6, 2025, 08:51 AM IST

भारत की एक तिहाई अर्थव्यवस्था संभालते हैं सिर्फ 5 राज्य, जानिए कौन हैं ये आर्थिक ताकतें

Support User

भारत की जीडीपी का लगभग एक तिहाई हिस्सा केवल पांच राज्यों से आता है

 ये राज्य देश के विकास इंजन की तरह काम कर रहे हैं

महाराष्ट्र  महाराष्ट्र करीब 31 ट्रिलियन रुपये के GSDP के साथ भारत की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है 

तमिलनाडु  क़रीब 20 ट्रिलियन रुपये के GSDP के साथ तमिलनाडु ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल और आईटी सेक्टर में अग्रणी है

गुजरात  गुजरात की अर्थव्यवस्था लगभग 20 ट्रिलियन रुपये की है यह राज्य अपने बंदरगाहों, एसईजेड, पेट्रोकेमिकल और फार्मा उद्योगों के लिए मशहूर ह

 उत्तर प्रदेश  19.7 ट्रिलियन रुपये के GSDP के साथ यूपी कृषि, सेवा क्षेत्र और धार्मिक पर्यटन से आगे बढ़ रहा है लखनऊ, वाराणसी और नोएडा इसके विकास केंद्र हैं

कर्नाटक  करीब 19.6 ट्रिलियन रुपये के GSDP के साथ कर्नाटक भारत की “सिलिकॉन वैली” है

वैश्विक स्तर पर योगदान इन राज्यों ने न सिर्फ भारत की जीडीपी को बढ़ाया है बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की आर्थिक छवि को भी मजबूत किया है

सिर्फ पांच राज्य — महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक — भारत की कुल जीडीपी में लगभग 33% योगदान देते हैं

ये पांच राज्य भारत की आर्थिक रीढ़ हैं इनकी प्रगति ही तय करती है — भारत की विकास गति और वैश्विक ताकत