अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025: भारत की प्राचीन परंपरा को वैश्विक पहचान
हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर दुनिया भर में योग के महत्व को समझा और अपनाया जाता है
Support User
“स्वयं और समाज के लिए योग”
2025 की थीम का उद्देश्य है – व्यक्तिगत मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक कल्याण को भी बढ़ावा देना
श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने किया योग अभ्यास
प्रधानमंत्री ने इस वर्ष जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे योग कर विश्व को शांति और स्वास्थ्य का संदेश दिया
देश के सभी राज्यों में सरकारी व निजी स्तर पर योग शिविरों का आयोजन हुआ। स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में भी विशेष सत्र आयोजित किए गए
अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस सहित दर्जनों देशों में लोगों ने सामूहिक रूप से योग कर इस दिवस को मनाया
आयुष मंत्रालय ने योग को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 100 से अधिक योग केंद्रों की स्थापना की है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रशिक्षण उपलब्ध है
आज योग एक $100 बिलियन डॉलर से अधिक की वैश्विक वेलनेस इंडस्ट्री बन चुका है। यह मानसिक स्वास्थ्य और फिटनेस का पर्याय बन चुका है।
योग से मिलता है तनाव में कमी, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि और एकाग्रता में सुधार। अब इसे मेडिकल साइंस में भी अपनाया जा रहा है