Oct 10, 2025, 10:46 AM IST
भारत की नौसेना की सबमरीन ताकत: कुल कितनी हैं?
Support User
भारत अलग-अलग उपायों से सीमाओं को मज़बूत कर रहा है
भारत ने जमीन, आसमान और समुद्र की सीमाओं को नई तकनीक से और मजबूत बनाया है
ऐसा है, चलिए अब आपको बताते हैं कि भारत के पास कितनी सबमरीन हैं
भारत ने 6 अक्टूबर 2025 को अपनी नौसेना में एक नई एंटी-सबमरीन वारफेयर शिप को शामिल किया है जिसका नाम INS Androth है
मीडिया बताते हैं कि भारत के पास करीब 20 सबमरीन हैं जबकि आधिकारिक तौर पर यह संख्या लगभग 18 बताई जाती है
लेकिन नौसेना के आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से भारत के पास फिलहाल लगभग 18 पनडुब्बियां हैं
इनमें से 17 डीज़ल-इलेक्ट्रिक सबमरीन और 1 परमाणु पनडुब्बी (INS Arihant) है
20 सबमरीन का आंकड़ा इसलिए बताया जाता है क्योंकि इसमें कुछ पुरानी या रिटायर हो चुकी पनडुब्बियां भी गिनी जाती हैं
आने वाले सालों में भारत और नई आधुनिक सबमरीन बनाने की योजना पर काम कर रहा है जिससे नौसेना की ताकत और बढ़ेगी