Jul 2, 2025, 02:01 PM IST

भारतीय अर्थव्यवस्था: पहली तिमाही रिपोर्ट (FY25–26) GDP, महंगाई और रोजगार पर एक नजर

Support User

पहली तिमाही में भारत की GDP वृद्धि 6.5% रही विकास में मैन्युफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्र का बड़ा योगदान

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के अनुसार महंगाई दर Q1 में 4.6% रही खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ीं, लेकिन मुख्य महंगाई नियंत्रण में।

बेरोजगारी दर घटकर 3.2% पर पहुंच गई ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े

RBI ने रेपो रेट को घटाकर 5.75% किया अब नीतिगत रुख “न्यूट्रल” है, जिससे आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलेगा

निजी उपभोग में लगभग 7.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में सुधार हो रहा है

 बैंकों के फंसे हुए ऋण (NPA) घटकर 2.3% पर आ गए हैं – ऐतिहासिक न्यूनतम स्तर। बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है।

 वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता, कच्चे तेल की कीमतें और मानसून का असर संभावित खतरे हैं। फिर भी, भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर और लचीली बनी हुई है।

 GDP वृद्धि मजबूत, महंगाई नियंत्रित, और रोजगार बेहतर स्थिति में। भारत अब भी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है।