Sep 30, 2025, 07:18 AM IST

भारत का पहला सवेरा: जानिए उस गांव का नाम जहां सबसे पहले उगता है सूरज

Support User

भारत में सबसे पहले सूरज की किरणें अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में पड़ती हैं

यह गांव देश के सबसे पूर्वी भाग में स्थित है

इसलिए यहां सबसे पहले सूरज का उदय होता है

 डोंग गांव तवांग जिले में है और इसे भारत का पहला सूर्योदय स्थल माना जाता है

 यहां हर साल बहुत से लोग सूर्योदय देखने आते हैं क्योंकि यह एक नई शुरुआत और उम्मीद का प्रतीक माना जाता है

डोंग तक पहुंचना थोड़ा कठिन है, लेकिन यहां का खूबसूरत नजारा और शांत माहौल लोगों को बहुत पसंद आता है

अक्टूबर से अप्रैल तक का मौसम यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा रहता है

डोंग का यह विशेष स्थान भारत के भूगोल और संस्कृति दोनों का महत्वपूर्ण हिस्सा है