Oct 28, 2025, 08:54 AM IST
भारत की डिग्रियां किन देशों में मान्यता नहीं रखतीं
Support User
भारत की ज़्यादातर डिग्रियां दूसरे देशों में मान्य होती हैं
लेकिन कुछ जगहों पर नियम अलग होने की वजह से दिक्कत आती है
जैसे कि अमेरिका और कनाडा में तीन साल की बैचलर डिग्री को मान्यता नहीं मिलती क्योंकि वहां चार साल का कोर्स जरूरी है
जर्मनी में मास्टर की पढ़ाई के लिए चार साल की बैचलर डिग्री चाहिए होती है
यूके और ऑस्ट्रेलिया में कई ओपन या डिस्टेंस डिग्रियां मान्य नहीं होतीं
वहीं गल्फ देशों में बिना मान्यता वाले प्राइवेट या ऑनलाइन कोर्स को स्वीकार नहीं किया जाता
इसलिए अगर आप विदेश में पढ़ाई या नौकरी करना चाहते हैं
तो पहले उस देश के दूतावास या एजुकेशन ऑफिस से अपनी डिग्री की जांच ज़रूर कर लें