Jan 2, 2026, 10:53 AM IST

पौष पूर्णिमा पर चावल दान करने का महत्व !

Support User

 पौष पूर्णिमा का महत्व हिंदू धर्म में पौष पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व है। इस दिन दान-पुण्य करने से कई गुना फल मिलता है

पौष पूर्णिमा कब आती है? यह पूर्णिमा पौष माह में आती है और स्नान, दान व व्रत के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है

चावल दान का महत्व पौष पूर्णिमा के दिन चावल का दान करने से अन्न की कभी कमी नहीं होती और घर में समृद्धि बनी रहती है

दान का शुभ समय स्नान के बाद सुबह के समय चावल का दान करना विशेष फलदायी होता है

 किसे करें चावल का दान? ब्राह्मण, गरीब, जरूरतमंद, साधु-संत या अन्नहीन लोगों को चावल का दान श्रेष्ठ माना गया है

 शास्त्रों में चावल दान धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चावल दान करने से पितृ दोष और ग्रह बाधा शांत होती है

 चावल दान से क्या लाभ?  धन वृद्धि, सुख-शांति, पुण्य की प्राप्ति,  नकारात्मक ऊर्जा का नाश

दान करते समय क्या बोलें? दान करते समय मन से “ॐ अन्नपूर्णायै नमः” मंत्र का जाप करें

क्या न करें दान में टूटे चावल या बासी अन्न का प्रयोग न करें, इससे पुण्य फल कम हो जाता है

पौष पूर्णिमा के दिन चावल का दान करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। यह छोटा सा कर्म बड़ा पुण्य देता है