Jan 2, 2026, 11:30 AM IST

सर्दी में फटने लगें होंठ तो करें ये उपाय!

Support User

सर्दी आते ही सबसे पहले असर होंठों पर दिखता है। होंठ सूखकर फटने लगते हैं और जलन भी होती है

ठंडी हवा, कम पानी पीना और नमी की कमी होंठ फटने की सबसे बड़ी वजह है

रात में सोने से पहले होंठों पर देसी घी या मक्खन लगाएं, सुबह होंठ मुलायम मिलेंगे

शहद प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है, दिन में दो बार लगाने से फटे होंठ जल्दी ठीक होते हैं

नारियल तेल या बादाम तेल होंठों की गहराई तक नमी पहुंचाता है

दिनभर पर्याप्त पानी पिएं, शरीर हाइड्रेट रहेगा तो होंठ भी नहीं फटेंगे

बार-बार होंठ चाटने की आदत छोड़ दें, इससे होंठ और ज्यादा रूखे हो जाते हैं

चीनी और शहद मिलाकर हफ्ते में 1–2 बार हल्का स्क्रब करें, डेड स्किन हटेगी

घर से बाहर निकलते समय अच्छी क्वालिटी का लिप बाम जरूर लगाएं।

थोड़ी सी देखभाल से सर्दी में भी होंठ रहेंगे गुलाबी, मुलायम और हेल्दी