Sep 15, 2025, 09:42 AM IST

खाने के हैं शौकीन तो इंदौर की ये 10 जगह आपके मुंह में ला देगी पानी, देखिए लिस्ट

Support User

पोहा-जलेबी    इंदौर का आइकॉनिक ब्रेकफास्ट कॉम्बो जिसमें हल्का-फुल्का पोहा, ऊपर से सेव, अनार, नींबू और साथ में गर्मागर्म मीठी जलेबी मिलती है

भुट्टे का कीस    घिसे हुए भुट्टे को दूध और मसालों में पकाकर बनाया गया स्वादिष्ट व्यंजन, जो इंदौर की गलियों की खासियत है

गराड़ू    सर्दियों में मिलने वाला तला हुआ मसालेदार कंद, ऊपर से तीखा चाट मसाला के साथ परोसा जाता है

खोपरा पेटिस    आलू की टिक्की के अंदर नारियल और मेवों की स्टफिंग, बाहर से कुरकुरी और अंदर से मुलायम होती है

साबूदाना खिचड़ी    फास्टिंग डिश से बढ़कर इंदौर की मशहूर स्ट्रीट फूड आइटम, मूंगफली, नींबू और हरी मिर्च के साथ चटपटी लाजबाव स्वाद देता है

दही बड़े    ठंडे, मुलायम दही बड़े चटनी और मसालों के साथ, ऊपर से इंदौरी सेव जरूर डाली जाती है

चटपटी चाट    आलू टिक्की, सेव पूरी, पानी पुरी जैसी चीजें इंदौर की हर गली में मिलती हैं, इनमें तीखा, मीठा, नमकीन सबका परफेक्ट मेल होता है

 सराफा बाजार का रात वाला फूड    यह रात 10 बजे के बाद खुलने वाला फूड मार्केट है, जहाँ मालपुआ, रबड़ी, फायर पान, पाव भाजी, हॉट डॉग और कई ऑप्शन मिलते हैं

छप्पन दुकान (56 दुकान)     इंदौर का फेमस फूड स्ट्रीट हब, जहाँ हर दुकान पर अलग स्वाद, सफाई और भीड़ का तगड़ा मेल होता है