Sep 19, 2025, 10:38 AM IST

भारत के 100 रुपये नेपाल के कितने रुपये होते हैं

Support User

बहुत से लोग सोचते हैं कि क्योंकि नेपाल हमारे पड़ोसी देश है, इसलिए भारत और नेपाल की रुपये की कीमत एक जैसी होती है

लेकिन सच जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे!

भारत और नेपाल के बीच रुपये के बदलने का एक खास नियम होता है

नेपाल में भारतीय रुपये का खास महत्व है और यह रोजमर्रा के व्यापार व यात्रा में व्यापक रूप से स्वीकार किए जाते हैं

नेपाली 1 रुपया (NPR) लगभग 0.625 भारतीय रुपये (INR) के बराबर होता है

 हर साल भारत से लाखों लोग नेपाल घूमने जाते हैं 

 इसलिए नेपाल में भारतीय रुपये की सही वैल्यू जानना सभी यात्रियों और व्यापारियों के लिए बहुत जरूरी होता है