Oct 2, 2025, 05:46 AM IST
रावण को कितने तीर लगे? जानिए सच्चाई जो कम ही लोग जानते हैं
Support User
लोग अक्सर पूछते हैं कि भगवान राम ने रावण को कितने तीर मारे थे
असली ग्रंथों जैसे वाल्मीकि रामायण या रामचरितमानस में इसका कोई साफ जवाब नहीं मिलता
राम और रावण के बीच जो युद्ध हुआ, वह बहुत लंबा और कठिन था
इस युद्ध में भगवान राम ने रावण के रथ, झंडा, घोड़े, हथियार और शरीर के कई हिस्सों पर तीर चलाए
उन्होंने रावण के सिर और हाथ भी कई बार काटे, लेकिन रावण के पास जादू (माया) की ताकत थी जिससे उसके कटे अंग फिर से जुड़ जाते थे
जब बाकी सारे तीर बेअसर हो गए, तब ब्रह्मा जी की सलाह पर राम ने ब्रह्मास्त्र नाम का एक बहुत शक्तिशाली तीर चलाया जो रावण की नाभि में लगा
इसी तीर से रावण का अंत हुआ। इसलिए सच यह है कि रावण को कितने तीर लगे, इसका कोई सही आंकड़ा नहीं है
31 तीर या 10 सिर के लिए 10 तीर जैसी बातें कहानियों और रामलीला में मिलती हैं लेकिन ये बातें ग्रंथों में नहीं लिखी हैं