Oct 30, 2025, 11:12 AM IST
बगुले की उम्र कितनी होती है? जानिए रोचक बातें
Support User
क्या आप जानते हैं? बगुला कितने साल तक जी सकता है? चलिए बताते हैं
बगुला दुनिया भर में पाया जाता है, खासकर झीलों, दलदलों और नदियों के किनारे
इसकी लंबी पतली टाँगें, नुकीली चोंच और दुबला-पतला शरीर होता है
आमतौर पर बगुले पानी में शांत खड़े रहते हैं
लेकिन जैसे ही शिकार पास आता है, वे बिजली जैसी तेजी से हमला करते हैं
बगुले मांसाहारी होते हैं। ये मछली, मेंढक और पानी में रहने वाले छोटे जीव खाते हैं
इनके पंख सफेद या ग्रे होते हैं। इन्हें Egrets और Herons भी कहा जाता है
बगुला लगभग 15 से 20 साल तक जीवित रह सकता है
रिकॉर्ड के अनुसार, एक बगुला लगभग 24 साल तक जिया था
यदि बगुला जन्म के बाद पहला साल जी ले, तो उसके 10 से 20 साल तक जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है
इनकी उम्र भोजन, मौसम और दुर्घटनाओं जैसी परिस्थितियों पर निर्भर करती है