Oct 10, 2025, 07:04 AM IST
भारत के अलग-अलग राज्यों में धनतेरस कैसे मनाई जाती है
Support User
धनतेरस दिवाली का पहला दिन हाेता है
इसे धन की देवी लक्ष्मी और स्वास्थ्य के देवता धन्वंतरि के लिए मनाया जाता है
इस दिन घर में पूजा होती है और दीपक जलाकर खुशहाली और समृद्धि की कामना की जाती है
चलिए आप काे बताते है कि भारत के अलग-अलग राज्यों में कैसे मनाई जाती है धनतेरस
उत्तर भारत सोना, चांदी और नए बर्तन खरीदकर लक्ष्मी और धन्वंतरि पूजा की जाती है
महाराष्ट्र घर सजाना, दीप जलाना और धन्वंतरि जी की पूजा की परंपरा है
राजस्थान सोना-चांदी खरीदना और व्यापारी अपनी नई शुरुआत के लिए पूजा करते हैं
गुजरात नए बर्तन और गहने खरीदना, घर में दीपक और रंगोली सजाना शुभ माना जाता है
आंध्र प्रदेश व्यापारी नई किताबें और बही-खाते खोलते हैं, घर में दीप जलाते हैं