Sep 1, 2025, 01:03 PM IST

क्या आपने सुना है 'गुलाबो का शेर' का नाम? जानिए भारत में किसे कहा जाता है यह उपाधि!

Support User

भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं

भारत में प्रत्येक राज्य और शहर की अपनी अलग छवि और संस्कृति होती है

आइए, जानते हैं कि गुलाबों का शहर किसे कहा जाता है

चंडीगढ़ को “गुलाबों का शहर” कहा जाता है

यह नाम चंडीगढ़ की खूबसूरत बाग-बगिचों और गुलाबों की वजह से पड़ा है

चंडीगढ़ में जाकिर हुसैन रोज़ गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गुलाब उद्यान है

चंडीगढ़ का जाकिर हुसैन रोज़ गार्डन लगभग 30 एकड़ में फैला हुआ है