Jan 6, 2026, 10:55 AM IST
हरेला पर्व: गढ़वाली संस्कृति की खास पहचान
Support User
हरेला पर्व गढ़वाल की सबसे महत्वपूर्ण और अनोखी परंपराओं में से एक है
यह त्योहार हरियाली, प्रकृति और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है
हरेला सावन महीने में मनाया जाता है
इस दिन घरों में सात प्रकार के बीज बोए जाते हैं
हरेला को सुख-समृद्धि और खुशहाली का संकेत माना जाता है
बड़े बुजुर्ग हरेला सिर पर रखकर आशीर्वाद देते हैं
यह परंपरा प्रकृति से जुड़ाव सिखाती है
हरेला पर्व नई पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ता है
आज भी गांवों में हरेला पूरे उत्साह से मनाया जाता है