Sep 6, 2025, 05:39 AM IST

6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाएगा

Support User

गणपति विसर्जन से पहले घर-घर में विशेष पूजा-पाठ और धार्मिक उपाय किए जाते हैं

गणपति विसर्जन से पूर्व भक्त बप्पा के कान में अपनी इच्छाएँ प्रकट करते हैं

आइए जानते हैं, विसर्जन से पहले बप्पा के कान में कौन सा मंत्र कहा जाता हैं

नमो भगवते गणपतये सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा

इसका अर्थ यह है कि..."हे भगवान गणपति, आपको मेरा नमन है। संपूर्ण जगत मेरे अनुकूल हो, सबका सहयोग और कृपा मुझे प्राप्त हो

यह मंत्र विसर्जन से पहले बप्पा के कान में बोला जाता है

बप्पा को विदा करने से पहले भक्त अपने मन की इच्छा धीरे से उनके कान में बोलते है

मान्यता है कि ऐसा करने से बप्पा भक्तों की कामनाएँ सुनते हैं और उन्हें पूरा करने का आशीर्वाद देते हैं