Sep 15, 2025, 12:19 PM IST
गर्मियों की रात के अंधेरे में जुगनू टिमटिमाते हुए दिखते हैं
Support User
गर्मियों की रात के अंधेरे में जुगनू टिमटिमाते हुए दिखते हैं
क्या आप जानते हैं कि सिर्फ जुगनू ही नहीं, कई अन्य जानवर भी रात को रौशनी देते हैं
आइए, आपको बताते हैं कि और कौन-कौन से जानवर रौशनी करते हैं।
एंग्लर फिश यह अपने सिर पर चमकती हुई रोशनी से गहरे समुद्र में शिकार को आकर्षित करती है
लैंटर्न फिश इसका शरीर पर छोटे-छोटे चमकदार बिंदु होते हैं जो सुरक्षा और संचार के लिए काम आते हैं
ड्रैगन फिश यह गहरे समुद्र में रहती है और लाल-नीली रोशनी से शिकार को खोजने और पकड़ने में मदद करती है
जैलीफिश जैसे Aequorea victoria खुद से रौशनी निकालती हैं और इनमें से GFP नाम का प्रोटीन मिला है, जिसका विज्ञान में इस्तेमाल होता है