Nov 19, 2025, 08:30 AM IST

क्या आप जानते हैं— यूपी का ‘चाय का शहर’ कौन है?

Support User

कानपुर को उत्तर प्रदेश का ‘चाय का शहर’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां हर गली-नुक्कड़ पर चाय की दुकानों की भरमार है

कानपुर में चाय पीना जीवनशैली का हिस्सा है और सुबह से रात तक चाय संस्कृति जीवंत रहती है

शहर भर में हजारों छोटे-बड़े चाय स्टॉल रोज़ाना लाखों कप चाय बेचते हैं

 कुल्हड़ चाय कानपुर की सबसे बड़ी पहचान है, जिसमें मिट्टी की खुशबू खास स्वाद देती है

मसाला चाय, अदरक-इलायची वाली चाय और कटिंग चाय यहां बेहद लोकप्रिय हैं

कानपुर में चाय सामाजिक मेलजोल, चर्चाओं और बैठकों का मुख्य केंद्र मानी जाती है

 IIT और कॉलेज क्षेत्रों में चाय की मांग सबसे ज्यादा रहती है, खासकर छात्रों के बीच

 चाय दुकानें शहर में बड़े पैमाने पर रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सहारा देती हैं

कानपुर की चाय संस्कृति लोगों को जोड़ती है और शहर की पहचान का अहम हिस्सा है

 इन्हीं कारणों से कानपुर को उत्तर प्रदेश का ‘चाय का शहर’ कहा जाता है